ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की बीती रात को डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर डंपर सीज कर दिया है। ऑल वेदर रोड निर्माण एजेंसियों द्वारा सुरक्षा इंतजामों को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे चिन्यालीसौड़ बाईपास पर ऑल वेदर रोड के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। इस बीच एक मजदूर बिहार निवासी सुखदेव सिंह (35) पुत्र उपेंद्र सिंह निर्माण कार्य में लगे डंपर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नेपाली मूल के चालक सुरेश पुत्र बलजीत निवासी बड़ेथी को गिरफ्तार कर डंपर सीज कर दिया। ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा इंतजामों को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर लोगों ने रोष व्यक्त किया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल ने कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर मजदूरों के साथ-साथ आम जनता की जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।