जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को बौन गांव स्थित ायुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण की सचिव सिविल जज दुर्गा शर्मा ने ग्रामीणों को प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्ग की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है, इसलिए सभी लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर समस्याओं का निस्तारण कराना चाहिए। इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। इसके तहत समाज कल्याण विभाग ने 18 आवेदकों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान पेंशन, दिव्यांग पेंशन आदि योजनाओं से संबंधित फार्म वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई, जबकि श्रम विभाग ने 25 लोगों को पंजीकरण फार्म वितरित किए। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा, डॉ. सूरज भंडारी, मनोज सिंह, बृजपाल सिंह, राजवीर चौहान, गजेंद्र जगूड़ी, विपिन चंद, राजेश व्यास, सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे।